मैनपुर मे जय मां काली गैस एजेंसी का हुआ भव्य शुभारंभ– संदीप सिंह


रिपोर्ट ..अभिषेक कुमार सिंह
गाजीपुर.. करंडा क्षेत्र के ग्राम सभा मैनपुर में आज दिन बुधवार को जय मां काली गैस एजेंसी का जयप्रकाश सिंह (ग्राम प्रधान) के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया । इस गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संदीप सिंह “मुन्ना” ने बताया कि हमारे यहां इंदिरा गैस जो कि सारे गैसों से कम कीमत में हमारे यहां उपलब्ध है। और वजन में भी 500 ग्राम ज्यादा है । जिससे लोगों को अच्छा लाभ मिल पाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश सिंह गौतम, पुष्कर सिंह , सुरली सिंह , वैभव , राकेश सिंह, शेरू सिंह , अभिषेक सिंह, बच्चा इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे |