इंजी नितेश कुमार परिजनों के बीच में पहुँचकर गहरी शोकसंवेदना प्रकट की


गाजीपुर ..नेपाल पोखरा में हुए विमान दुर्घटना में गाज़ीपुर के चार व्यक्तियों अभिषेक कुशवाहा धरवा व सोनू जयसवाल जहूराबाद व विशाल शर्मा अलावलपुर एवं अनिल राजभर के दुखद निधन की सूचना पर आज शोकाकुल परिजनों के बीच में पहुँचकर गहरी शोकसंवेदना प्रकट की व जिला पंचायत सदस्य इंजी नितेश कुमार जहूराबाद विधानसभा 377 ने कहा कि सरकार से यही अपेक्षा चाहता हू कि विमान दुर्घटना में मृतक के परिजनों को ₹50 लाख की सहयोग प्रदान करें एवं किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का सहयोग प्रदान करें नितेश कुमार जाते जाते
उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये व भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करें
साथ में मा.बुझारत राजभर जी मुख्य ज़ोन इंचार्ज वाराणसी मण्डल मा. धर्मेंद्र राम, विधानसभा अध्यक्ष जहूराबाद श्रीकांत कुमार चौधरी छात्र नेता पीजी कॉलेज बृजेश कुमार जी, चंदन राजभर,बिरेन्द्र कुमार जी, ओमप्रकाश राम, मुकेश बौद्ध मिडिया प्रभारी जहूराबाद विधानसभा समस्त साथीगण मौजूद रहे।